Upgrade to Pro

हमें तो अपनो ने लूटा गैरों में कहाँ दम था

मेरी कश्ती भी वहाँ डूबी जहाँ पानी ही कम था

लूट कर हमको पाया भी क्या था

मेरे पास तो लूटने के लिये बस यादों का समंदर था

मेरी कश्ती भी पहुची थे किनारे तक

साहिलों के पास तो रास्ते का न मंजर था

बहुत भटके थे मंजिल तक पहुचने के लिये

पर रास्तों पर लिखा था इधर का रास्ता ही बंद था

है अजीब सी फितरत हमारी भी दोस्तों

हम गुजरे उन्ही राहों पर जहां काटों का दामन था।
हमें तो अपनो ने लूटा गैरों में कहाँ दम था मेरी कश्ती भी वहाँ डूबी जहाँ पानी ही कम था लूट कर हमको पाया भी क्या था मेरे पास तो लूटने के लिये बस यादों का समंदर था मेरी कश्ती भी पहुची थे किनारे तक साहिलों के पास तो रास्ते का न मंजर था बहुत भटके थे मंजिल तक पहुचने के लिये पर रास्तों पर लिखा था इधर का रास्ता ही बंद था है अजीब सी फितरत हमारी भी दोस्तों हम गुजरे उन्ही राहों पर जहां काटों का दामन था।
Like
1
·44 Views ·0 previzualizare
Talkfever https://talkfever.com/